हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- कोहरे में सड़क सुरक्षा सख्त, जर्जर बस सीज, कई वाहनों पर कार्रवाई रेफ्लेक्टर रहित ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और सड़क किनारे खड़े वाहनों पर शिकंजा हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। बढ़ती ठंड, घने कोहरे और शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका को देखते हुए आरटीओ प्रवर्तन अरविंद पांडेय के निर्देश पर हल्द्वानी में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़कों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम करना रहा। अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सांगवान ने शनिवार रात हल्द्वानी से दिल्ली जा रही एक बस को जांच के लिए रोका। बस में 28 यात्री सवार थे और वाहन अत्यंत जर्जर स्थिति में पाया गया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस की फिटनेस निरस्त करने की संस्तुति करते हुए उसे आरटीओ कार्यालय में सीज कर दिया गया। इस...