हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी से दिल्ली जा रही उत्तराखंड रोडवेज की हल्द्वानी डिपो की एक बस सोमवार को रामपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार को चोटें आईं। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार बस दोपहर में रामपुर पहुंची थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार बस से जा टकराया। घायल बाइक सवार को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हल्द्वानी डिपो इंचार्ज इंदिरा भट्ट ने बताया कि बस में सवार 36 यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली रवाना किया गया। दुर्घटनाग्रस्त बस को अजीतपुर चौकी के पास खड़ा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...