बागेश्वर, जुलाई 3 -- कांडा, संवाददाता। सड़क पर आए मलबे व पेड़ ने रोडवेज बस की राह तीन घंटे तक रोक दी। बस में बैठे यात्री इस समस्या से परेशान हो गए। बाद में 18 यात्रितयों ने अपना टिकट वापस लिया और छोटे वाहनों में बैठकर गंतव्य की ओर गए। तीन घंटे बाद जब मार्ग खुला तब रोडवेज की बस आगे बढ़ी। टिकट वापस होने से विभाग को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। 04 बीजीएच 03 पी: कांडा के धपोलासेरा के पास फंसी रोडवेज बस।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...