लखनऊ, अगस्त 18 -- लखनऊ से दिल्ली के लिए चली जनरथ एसी बस आगरा एक्सप्रेस वे पर खराब हो गई। इसके कारण एक यात्री की दिल्ली में जरूरी बैठक छूट गई। अन्य यात्री भी खासे परेशान हुए। रोडवेज की खराब स्थिति को लेकर यात्री ने परिवहन मंत्री से शिकायत की। जनरथ एसी बस यूपी 78 एफटी 8312 आलमबाग बस अड्डे से दिल्ली के लिए 15 अगस्त को रात करीब 11 बजे निकली। नोएडा जाने के लिए इस पर आलमबाग से निशांत चौरसिया सवार हुए। उनकी 16 अगस्त को नोएडा में एक जरूरी बैठक थी। मंत्री से की शिकायत में उन्होंने बताया कि आलमबाग बस अड्डा से निकलने के बाद बस पहले डिपो गई। यहां कंडक्टर ने बताया कि बस में थोड़ी दिक्कत है। सही करवा कर तुरंत निकलते हैं। यहां से लगभग एक घंटे बाद बस निकली। आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचने पर बस की गति कम होने लगी। धीमी गति से चलती बस लखनऊ से लगभग 200 किमी द...