वाराणसी, जून 18 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। खराब मौसम और ईधन खत्म होते देखकर इंडोनेशिया से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को मंगलवार शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। दिल्ली में मौसम साफ होने पर लगभग 2.40 घंटे बाद विमान ने उड़ान भरी। इंडोनेशिया के डेनपसार स्थित गुस्ती नगुराह राय अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से एयर इंडिया का विमान एआई 2146 तय समय पर उड़ा। विमान में तीन बच्चों समेत 187 यात्री थे। विमान जब दिल्ली हवाई क्षेत्र में पहुंचा तो खराब मौसम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने उतरने की अनुमति नहीं दी। इस बीच, हवा में कई चक्कर लगाने की वजह से विमान का फ्यूल खत्म होने लगा। इससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। चालक दल ने तत्परता बरतते हुए नजदीकी वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी अधिकारियों से सम्पर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद शाम 4.20 ब...