रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा में ब्रजघाट में गंगा स्नान पर लगने वाले मेले की वजह से रुद्रपुर डिपो की दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों का रूट परिवर्तन किया गया है। दिल्ली जाने वाली बसों को 70-80 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। वहीं दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी यात्रा के लिए अधिक रुपये चुकाने पड़े। साथ ही यात्रा में भी अधिक समय लगा। रुद्रपुर डिपो की 16 बसें दिल्ली के लिए संचालित की जाती हैं। इसमें 13 अनुबंधित और 3 निगम के बसें शामिल हैं। बुधवार को ब्रजघाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले की वजह से रुद्रपुर डिपो से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट परिवर्तन किया गया। रुद्रपुर डिपो के समय संचालन कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गंगा स्नान पर यूपी प्रशासन की ओर से रूट डायवर्ट किया जाता है। जिस वजह से दिल्ली जाने वाल...