मुख्य संवाददाता, जुलाई 16 -- पटना से नई दिल्ली और दरभंगा से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच चलने वाली नई अमृत भरत ट्रेन चलाने का प्रस्तावित शेड्यूल रेल प्रशासन ने तैयार कर लिया है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही इसकी समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। पटना जंक्शन से यह ट्रेन शाम साढ़े चार बजे खुलेगी। गौर हो कि मोतिहारी से 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा से ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे और एएनई रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पटना से दिल्ली के लिए कुल 18 और दरभंगा से गोमतीनगर तक कुल 15 स्टॉपेज अभी मौजूदा समय में प्रस्तावित शेड्यूल तैयार किया गया है। इसके अनुसार पटना जंक्शन से प्रस्तावित अमृत भारत का संभवत: समय शाम 4:30 बजे के आसपास रखने का प्रस्ताव है। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। दोनों ट्रेनें वातानुकूलि...