फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 24 -- फर्रुखाबाद l मौसम का जो मिजाज बिगड़ा हुआ है और घना कोहरा पड़ रहा है उसे रेलगाड़िया की रफ्तार थम गई है । सबसे ज्यादा कोहरे का असर भिवानी से प्रयागराज तक चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस पर पड़ रहा है । इसे सफर के लिए यात्री परेशान हो रहे हैं। बुधवार की सुबह भिवानी से चलकर प्रयागराज जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस दोपहर 12:20 बजे फर्रुखाबाद जंक्शन पर पहुंची । इसके बाद से कानपुर के लिए रवाना किया गया। जबकि प्रयागराज से चलकर मंगलवार की रात दिल्ली जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 5 बजे जंक्शन पर पहुंची । इसके बाद इसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी कोहरे के कारण परेशान हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...