अमरोहा, जुलाई 5 -- ससुराल वालों ने घर में घुसकर दामाद के साथ मारपीट की। बचाव में आए भांजों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मूलरूप से दिल्ली के जाफराबाद निवासी अजादार हैदर उर्फ राजा मोहर्रम में शामिल होने के लिए परिवार के साथ अमरोहा आए हुए हैं। बुधवार को अजादर हैदर उर्फ राजा की मां की अचानक तबियत खराब हो गई लिहाजा वह अपनी पत्नी शाहीन के साथ मां को लेकर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी के परिजनों ने मोहर्रम के जुलूस छोड़कर दिल्ली जाने का विरोध किया। कहासुनी बढ़ने पर ससुराल पक्ष से शाह हुसैन, शाह अली, युसूफ व जावेद लाठी-डंडे व चाकू लेकर घर में घुस आए। यहां अजादार हैदर और उनके भांजे अमीर व दानिश के साथ मारपीट की। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जा...