बिहारशरीफ, मई 31 -- दिल्ली जाना हुआ आसान, 2 से चलेगी स्पेशल ट्रेन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक जुलाई तक जिले के लोगों को अब दिल्ली जाना और आना आसान होगा। रेल मंत्रालय ने दो जून से लेकर एक जुलाई तक मालदह टाउन से लेकर दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है। स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया कि स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताहिक किया जायेगा। दो जून को पश्चिम बंगाल के मालदह रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन सुबह 9.30 बजे खुलेगी जो शेखपुरा स्टेशन पर उसी दिन शाम 3.45 बजे पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 3.47 बजे शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो, नौ, 16, 23 और 30 जून को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...