नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली जल बोर्ड की लेट पेमेंट सरचार्ज माफी योजना के तहत बकाया बिल पर 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने करीब 96.60 करोड़ छूट का लाभ उठाया। जल बोर्ड को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएंगे। जल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में अभी करीब 29 लाख पंजीकृत उपभोक्ता हैं। इनमें से 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं पर 16,100 करोड़ का भारी भरकम बिल बकाया है। इसमें से 5,100 करोड़ पानी के बिल की मूल राशि और जबकि शेष 11,000 करोड़ लेट पेमेंट सरचार्ज है। एलपीएससी माफी योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सिर्फ मूल राशि का भुगतान करना है। शेष सरचार्ज एक बार की राहत के रूप में जल बोर्ड ने माफ कर दिया है। योजना शुरू होने के बाद से अब तक करीब 20,980 उपभोक्ता 96.30 करोड़ की छूट का लाभ उठा चुके हैं। वहीं इससे जल बोर्ड को 32.79 करोड़ का र...