नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- दिल्ली के बेगमपुर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को रोहिणी सेक्टर 24 स्थित फ्लैट से शव बरामद किया। मृतक की पहचान 59 साल के सुरेश कुमार राठी के तौर पर हुई है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरेश कुमार राठी दिल्ली जल बोर्ड में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर तैनात थे। वह पत्नी अनिता राठी एवं दो बेटों के साथ रोहिणी सेक्टर 24 स्थित फ्लैट में रहते थे। बड़े बेटे अंकुश ने बताया कि उसके पिता 31 अक्तूबर की रात को पास में स्थित अपने दूसरे फ्लैट पर गये थे। बेटे ने बताया कि बीते दो दिन से उनका फोन नहीं लग रहा था तो अंकुश पिता को ढूंढ़ते हुए फ्लैट पर पहुंचा। चूंकि फ्लैट का दरवाजा बंद था तो वह घर से दूसरी...