गुरुग्राम, नवम्बर 23 -- दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (एनएच-48) पर सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी सामने आई है। गुरुग्राम को राजस्थान से जोड़ने वाला यह प्रमुख कॉरिडोर अब जानलेवा ब्लैक-स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) की एक लंबी शृंखला बन गया है। अकेले गुरुग्राम क्षेत्र में 31 ऐसे हाई-रिस्क और ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई है, जहां रात के समय यात्रा करना सबसे खतरनाक साबित हो रहा है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में साल 2025 में जनवरी से 31 अक्टूबर तक 900 सड़क हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में 377 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इन आंकड़ों से साफ होता है कि हर महीने 30 से ज्यादा लोगों की मौत सड़क हादसों में हो रही हैं। ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल टीम ने इन हादसों की जांच की, जिसमें यह सामने आया कि ज्यादा हादसे रात...