गुरुग्राम। गौरव चौधरी, सितम्बर 30 -- दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) पर लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई है। शुक्रवार देर रात को एनएच-48 पर एग्जिट-9 के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत के बाद करवाए गए एक व्यापक सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हाईवे पर 45 स्थानों पर हादसों का सबसे अधिक खतरा है। ट्रैफिक पुलिस ने अब इन सभी 45 अधिक खतरे वाले स्थानों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का फैसला किया है। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार देर रात हुए एक हृदय विदारक हादसे के बाद सर्वे करवाया गया, जहां एक तेज रफ्तार थार कार एग्जिट नंबर 9 के पास पलटते हुए डिवाइडर से टकराकर गई थी। इस दुर्घटना में 3 छात्राओं और दो युवकों सहित पांच दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे में घायल हुए ...