गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, जुलाई 29 -- दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर सफर के दौरान वाहन चालकों को अब और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। गुरुग्राम पुलिस ने एनएचएआई के साथ मिलकर हाईवे पर छह जगहों पर एएनपीआर कैमरे (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) लगाए हैं। इन कैमरों के माध्यम से अब ओवरस्पीडिंग सहित 14 प्रकार के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों का पता लगाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सोमवार से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान कटने शुरू हो गए हैं। कैमरे मुख्य रूप से ओवरस्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना और लेन चेंज जैसे नियमों के उल्लंघन पर करने पर चालान करेंगे। यह भी पढ़ें- भंगेल फ्लाईओवर पर फर्राटा भरने को हो जाएं तैयार,नोएडा अथॉरिटी ने बताई ओपनिंग डेट एनएचएआई ...