गुड़गांव, सितम्बर 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हिट-एंड-रन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय ओम प्रकाश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के डींग जिले के रहने वाले थे। ओम प्रकाश बावल में रहते थे और बिलासपुर स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे घर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुआ। ओम प्रकाश अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से बावल स्थित अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्...