अलवर, जून 6 -- राजस्थान में दिल्ली-जयपुर हाईवे-48 पर शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे नीमराणा थाने के सामने तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक बेकाबू कार हाईवे पर खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार बने लोग खाटू श्याम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नीमराणा थाना पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।बाबा श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे गुरुग्राम हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि नीमराणा थाने के सामने एक्सीडेंट हुआ है।...