रेवाड़ी, सितम्बर 16 -- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार देर रात को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई और पीछे चल रही एक कार को भी चपेट में ले लिया। इससे गाजियाबाद के दो व्यापारियों की कार में ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। चारों व्यापारी खाटूश्याम धाम जा रहे थे।डिवाइडर से टकराकर पलटा और धमाका दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा केमिकल से भरा टैंकर सोमवार देर रात बनीपुर चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गया। पलटते ही उसमें विस्फोट हुआ और आग की लपटें उठने लगीं। टैंकर से बहता हुआ ज्वलनशील केमिकल सड़क पर फैल गया और आग तेजी से फैलती चली गई।चपेट में आई कार इसी दौरान पीछे से आ रह...