गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पचगांव में प्रस्तावित टोल प्लाजा तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। यह आदेश शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने बुधवार को टोल प्लाजा निरीक्षण के दौरान जीएमडीए अधिकारियों को जारी किए। इन सीसीटीवी को जीएमडीए के कंट्रोल कमांड सेंटर से जोड़ा जाए। सीसीटीवी कैमरे लगने से यातायात पर आसानी से निगरानी रखी जा सकेगी। बुधवार शाम को खेड़की दौला टोल प्लाजा को पचगांव में स्थानांतरित करने की तैयारी के मद्देनजर शहरी विकास के प्रधान सलाहकार ने मानेसर स्थित एचएसआईआईडीसी कार्यालय में बैठक ली। इसमें जिला उपायुक्त अजय कुमार के अलावा जीएमडीए, एनएचएआई और एचएसआईआईडीसी के अधिकारी मौजूद थे। एनएचएआई अधिकारियों को आदेश जारी किए कि इस टोल प्लाजा को स्थानांतरित करने में देरी नहीं की जाए। मौके पर ...