गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम। सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मंगलवार शाम को दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ने वाली रामपुरा रोड की विवादित जमीन का कब्जा ले लिया। अगले तीन से चार दिन के अंदर इस हिस्से में रोड का निर्माण हो जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने करीब छह किमी लंबी रामपुरा रोड के निर्माण के लिए करीब 15 साल पहले जमीन का अधिग्रहण किया था। गांव सिकंदरपुर बढ़ा की करीब चार एकड़ जमीन के अधिग्रहण का मामला अदालत में विचाराधीन रहा। जमीन मालिकों ने जमीन अधिग्रहण की एवज में कम मुआवजा मिलने की याचिका दायर की थी। पिछले तीन साल से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था। सुप्रीम कोर्ट ने एचएसवीपी के जमीन अधिग्रहण पर स्टे दिया हुआ था। यह मामला पिछले साल हरियाणा सरकार के तत्कालीन...