मथुरा, मार्च 14 -- मथुरा। होली पर घर जाने वालों के लिए रोडवेज द्वारा मुख्य रूटों पर लगातार बसें संचालित की जा रही हैं। होली को देखते हुए मथुरा रोडवेज द्वारा बरसाना के अलावा आगरा, अलीगढ़, जयपुर, बरेली, दिल्ली आदि रूटों पर दस-दस अतिरिक्त बसों को संचालित किया जा रहा है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि ब्रज की होली खेलने के लिए कई जिलों व अन्य राज्यों से लोग यहां पहुंचते हैं। इसलिए मथुरा रोडवेज द्वारा यह कदम उठाया गया है। वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ जयपुर, आगरा, अलीगढ़, बरेली रूट से ब्रज में आने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक होती है। जिसके चलते मथुरा रोडवेज द्वारा प्रत्येक रूट पर वर्तमान में 20 बसों को संचालित किया जा रहा है। जिससे इन क्षेत्रों से आने वाले यात्री ब्रज की होली खेलने से अछूते ना ...