गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-जयपुर रेल रूट पर दो और तीन सितंबर को 20 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित रहेंगी। इनमें से नौ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। समय में भी बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, रेवाड़ी-खलीलपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्यों के कारण कई ट्रेनें आंशिक रूप से ही चलेंगी, यानी वे अपने गंतव्य तक नहीं जाएंगी। इनमें उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा (20474), दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा (22472), बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा (22464) और दिल्ली सराय-सीकर रेलसेवा (14714) शामिल हैं। इसके अलावा नौ ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, जिनमें रेवाड़ी-दिल्ली (54414), दिल्ली-रेवाड़ी (74001), रेवाड़ी-रोहतक (54019, 54020) और हिसार-दिल्ली (543...