रुद्रप्रयाग, जून 18 -- परिवहन निगम द्वारा दिल्ली से जखोली ब्लाक मुख्यालय तक रोडवेज बस सेवा का संचालन बुधवार से शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने बस के मुख्यालय पहुंचने पर स्वागत किया और चालक एवं परिचालक को माला पहचाकर खुशी जताई। बस सेवा के संबंध में पूर्व में परिवहन निगम के मण्डलीय महाप्रबंधक संचालन देहरादून ने सहायक महाप्रबंधक उत्तराखण्ड परिवहन निगम ऋषिकेश डिपो को अविलंब कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए थे। मण्डलीय महाप्रबंधक संचालन देहरादून ने सहायक महाप्रबंधक उत्तराखण्ड परिवहन निगम ऋषिकेश डिपो को प्रेषित किया। कहा कि राज्य आन्दोलनकारी बीरेन्द्र भट्ट द्वारा तहसील दिवस में वि.ख.जखोली से दिल्ली तक रोडवेज बस सेवा कोरोना काल के समय से उक्त बस सेवा का संचालन बन्द होने का उल्लेख करते हुये जनहित में पुनः दिल्ली घनसाली से आगे जखोली ब्लाक मु...