नई दिल्ली, मई 13 -- - केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोएडा और बेंगलुरु में डिजाइन केंद्र का किया उद्घाटन लखनऊ, विशेष संवाददाता। भारत में पहली बार दुनिया की सबसे छोटी चिप का निर्माण शुरू होगा। जापानी कंपनी रेनेसा ने नोएडा और बेंगलुरु में अपने अत्याधुनिक चिप डिजाइन सेंटर की शुरुआत की। जानकारी के मुताबिक, नोएडा में विश्व की सबसे एडवांस थ्री नैनोमीटर की चिप को डिजाइन किया जाएगा। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेनेसा के नए सेमीकंडक्टर डिजाइन केंद्रों का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित रेनेसा का यह चिप डिजाइन सेंटर भारत का पहला ऐसा केंद्र होगा, जहां थ्री नैनोमीटर इंटीग्रेटेड सर्किट्स डिजाइन किए जाएंगे। यह तकनीक आज विश्व की गिनी-चुनी कंपनियों के पास ही है। वैश्विक दिग्गज के तौर पर चिप डिजाइन की यह क्षमता भारत को ...