नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के निजी अस्पतालों में कम आय वर्ग के मरीजों के मुफ्त इलाज के लिए निर्धारित मानक दो लाख 25 हजार रुपये की सालाना आय को बढ़ाकर पांच लाख करने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को दी है। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ के समक्ष दिल्ली सरकार के अधिवक्ता ने कहा कि बीते दो दिसंबर को एसके सरीन समिति की बैठक हुई। इस विशेष समिति की कम आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के तहत आय सीमा को बढ़ाने के फैसले पर विचार किया गया। इसके लिए दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं। आय सीमा बढ़ाने संबंधी फाइल सक्षम प्राधिकरण के पास लंबित है। उसके निर्णय के बाद आदेश लागू हो जाएगा। पीठ ने सरकार के इस पक्ष को सुनने के बाद निर्देश दिया कि इस बाबत अंतिम निर्...