नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस की एसटीएफ टीम ने 18 जून को भारत सरकार द्वारा घोषित आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला गिरोह के लिए हथियारों का इंतजाम करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी एकमजोत सिंह संधू के पास से तीन मैगजीन के साथ चार सेमी-आटोमैटिक पिस्तौल बरामद की है। वह हथियार दिल्ली में गिरोह के अन्य साथी को देने की फिराक में था। आरोपी मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लेकर ओखला पहुंचा था और तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी गिरोह के लिए देश में अलग-अलग जगह हथियारों की तस्करी करता है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि एसटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली और पंजाब के गैंगस्टर मध्यप्रदेश से आए अवैध हथियारों की ...