नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- 13 जिलों से दो हजार आवेदक रोजाना गाजियाबाद कार्यालय आते हैं गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। पासपोर्ट कार्यालय का सर्वर डाउन होने से आवेदकों को चार घंटे तक परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर एक बजे सर्वर ठीक होने के बाद काम शुरू हो सका, लेकिन दिनभर वेबसाइट का लिंक नहीं खुला। इससे नाराज लोगों ने पासपोर्ट सेवा केंद्र पर हंगामा किया। गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से 13 जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। रोजाना करीब दो हजार आवेदकों को पासपोर्ट आवेदन फॉर्म जमा करने का मौका दिया जाता है। तत्काल सेवा में आवेदन केवल पासपोर्ट सेवा केंद्र साहिबाबाद पर ही किया सकता है। बाकी अन्य जिलों में डाकघरों में भी फॉर्म जमा करने की सुविधा है। पासपोर्ट कार्यालय में सुबह नौ बजे से काम शुरू हो जाता है। मंगलवार सुबह आवेदक पासपोर्ट कार्यालय...