नई दिल्ली, जनवरी 1 -- लोनी(गाजियाबाद), संवाददाता। गाजियाबाद के लोनी थाना पुलिस ने सेवानिवृत्त वारंट अफसर की हत्या का खुलासा कर दिया है। दोनों बेटों ने ही यूपी पुलिस के सिपाही को पांच लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी। सिपाही ने अपने साले संग मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। सिपाही के साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक, तमंचा, चार कारतूस और लोहे का पाइप बरामद किया है। बाकी तीनों फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी पर 17 साल पहले पिता के साथ मिलकर परिवार के सात लोगों की हत्या का आरोप है। अशोक विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त योगेश कुमार की दिल्ली सहारनपुर रोड किनारे 26 दिसंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने दो गोली मारकर हत्या कर दी थी। योगेश के बेटे नितेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पड़ोसी अरवि...