नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के कई शहर सर्दियों की शुरुआत में ही एक बार फिर गैस चैंबर बन चुके हैं। स्मॉग के काले चादर से ढंके इन शहरों लोग खांसी, आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायतों से जूझ रहे हैं तो सरकारें लीपापोती में जुटी हैं। सेंटर फॉर रिसर्च एंड एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) की एक रिपोर्ट में पता चला है कि पिछले महीने 'PM 2.5' वाले पलूशन के मामले में देश के 10 सबसे बुरे हाल वाले शहर एनसीआर में ही हैं। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली इस मामले में छठे और गुरुग्राम 10वें नंबर पर है। ज्यादा प्रदूषित वे शहर हैं जिनकी अक्सर चर्चा नहीं होती। रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा का धारूहेड़ा इस लिस्ट में सबसे ऊपर है, जहां अक्टूबर में औसत मासिक पीएम 2.5 सांद्रता (सघनता) 123 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर थी...