रोहतक, जनवरी 28 -- डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह दिल्ली चुनाव से पहले जेल से बाहर आ गए हैं। गुरमीत राम रहीम को 30 दिनों की पैरोल मिली है जिसके बाद वह मंगलवार को हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आ गए। 2017 में बलात्कार के मामलों में पहली बार दोषी ठहराए जाने और जेल जाने के बाद यह पहली बार है जब डेरा प्रमुख को सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय जाने की इजाजत दी गई है। इससे पहले उन्हें पैरोल या फरलो के दौरान सिरसा स्थित आश्रम में रहने की इजाजत नहीं थी। जेल अधिकारियों के मुताबिक गुरमीत राम रहीम सिंह को मंगलवार सुबह जेल से रिहा कर दिया गया। इस मामले पर एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया, "अपने पहले दस दिनों के दौरान गुरमीत सिंह अपने सिरसा स्थित आश्रम में रहेंगे और बाकी 20 दिन बागपत में रहेंगे। उन्हें मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे...