नई दिल्ली, जनवरी 28 -- दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ तेजी से बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ ही तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी दिल्ली में 'आप' के समर्थन का खुला ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस को स्पष्ट राजनीतिक संकेत देते हुए दिल्ली में 'आप' का प्रचार करने के लिए सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारने का फैसला किया है। सूत्रों ने कहा कि इंडिया गठबंधन के एक और घटक दल सपा भी अपने कुछ सांसदों या नेताओं को 'आप' के लिए प्रचार करने के लिए भेज सकती है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम कांग्रेस और इंडिया पार्टियों के बीच बढ़ती खाई को दर्शाता है। इनमें से कई दलों ने दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ 'आप' की कड़ी और जोरदार प्रतियोगिता ...