नई दिल्ली। अभिषेक अंगद (हिन्दुस्तान टाइम्स), मई 23 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने इस बार खूब पैसा बहाया था। चुनाव आयोग (ECI) के पास दाखिल खर्च की डिटेल के अनुसार, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी ('आप') से तीन गुना से भी ज्यादा रकम खर्च की, लेकिन एक भी सीट जीतने में विफल रही। खर्च की डिटेल बुधवार को ECI की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। 'आप' और कांग्रेस दोनों ने ही सभी 70 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 'आप' 22 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं, वोट शेयर में वृद्धि के बावजूद कांग्रेस तीसरी बार भी एक भी सीट नहीं जीत पाई। इस बार चुनाव में कांग्रेस ने जहां 46.18 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि 'आप' का कुल खर्च 14.51 करोड़ ही रहा। इन आंकड़ों में पार्टी के मीडिया विज्ञापन और कैंपेन सामग्री और प्रत्याशियोंं द्वारा किया गया खर्च,...