नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार दागी नेताओं को सबसे ज्यादा टिकट आम आदमी पाटी की ओर से दिए गए हैं। कांग्रेस इस मामले में दूसरे और भाजपा तीसरे नंबर पर है। प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण करने के बाद ऐसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) संस्था ने लेखा-जोखा जारी किया है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामों में आम आदमी पार्टी के 63 फीसदी, कांग्रेस के 41 और भाजपा के 29 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है। हालांकि, आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या में एक फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, धनी उम्मीदवारों की संख्या के मामलों में सबसे आगे भाजपा है। कुल 699 प्रत्याशियो में से पांच अरबपति हैं, जिनमें तीन भाजपा के हैं और एक-एक उम्मीद...