नई दिल्ली, फरवरी 11 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर जीरो पर आउट हो गई। इस हार पर दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी की लगातार तीसरी बार शून्य सीट आना उसके पिछले चुनावों के प्रदर्शन से अलग है और उन्होंने अपने आकलन के पीछे के कारण भी बताए। आपको बता दें कि कांग्रेस ने इस बार कुल 6.34 फीसदी मतदान हांसिल किए हैं, लेकिन पार्टी एक भी सीट जीतने में नाकामयाब रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पार्टी मतदाताओं के बीच यह धारणा बनाने में सफल रही कि यह आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के साथ त्रिकोणीय मुकाबला है, न कि दोतरफा। उन्होंने यह भी दावा किया कि नतीजों से पार्टी को उम्मीद जगी है कि वह अपने मूल मतदाताओं- दलितों, अल्पसं...