नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Delhi Chunav: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पोलिंग बूथों पर गड़बड़ी रोकने के लिए एआई का भी सहारा लिया जाएगा। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती के साथ-साथ 40 ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में अभी तक तीन हजार संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है।पुलिस ने जीओ टैगिंग की व्यवस्था की चुनाव के दौरान सुरक्षा तैयारियों को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस ने जीओ टैगिंग की भी व्यवस्था की है, ताकि जवानों को सारी जानकारी मिलती रहे। इसके लिए पुलिस ने एआई चैटबॉट की शुरुआत की है और वेबसाइट पर क्यूआर कोड स्कैन करने की भी व्यवस्था है। इसके जरिये सुरक्षा से जुड़े सभी अपडेट के बारे में जानकारी मिल सकेगी। वहीं, यह भी पता चल सकेगा कि कहां पर पिकेट लगन...