नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में 29 वर्षीय अफ्रीकन हाथी शंकर की मौत की हार्ट अटैक से हुई थी। चिड़ियाघर प्रबंधन ने पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, पूरी रिपोर्ट बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) से आएगी। मृत्यु के संभावित कारण का पता लगाने के लिए निदेशक स्तर और मंत्रालय द्वारा जांच जारी है। हाथी शंकर की मौत के मामले में पर्यावरण मंत्रालय ने चिड़ियाघर प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की है। इससे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के साथ चिड़ियाघर प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। बता दें कि, चिड़ियाघर में लापरवाही के चलते लगातार हो रही वन्यजीवों की मौत ने भी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए ह...