सहारनपुर, सितम्बर 22 -- क्षेत्र के गांव गांव लूंढा में आयोजित गुर्जर चिंतन सम्मेलन के दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कार्यकर्ताओं व समाजजनों ने भव्य स्वागत किया। सम्मेलन में उन्होंने समाज को एकजुट रहने का संदेश देते हुए 2 अक्टूबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले गुर्जर संसद चिंतन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि आज आवश्यकता है कि समाज संगठित होकर सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक उन्नति की दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह इस चिंतन शिविर में भाग लेकर समाज की दिशा तय करने में सहयोग करें। इस दौरान विधायक देवेंद्र निम, विधायक कीरत सिंह, पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पंवार, विकास चौधरी, मेलाराम पंवार, पद्म सिंह, तरसपाल सिंह, अतुल फंदपु...