सिद्धार्थ, नवम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर। मत्स्य मंत्री के पीआरओ की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के दिल्ली चाट कार्नर पर छापेमारी की। टीम ने मटर-पनीर सब्जी के नमूने लिए। दरअसल दिल्ली चाट कार्नर से मत्स्य मंत्री के स्टाफ के लिए भोजन का पैकट गया था। भोजन की गुणवत्ता को लेकर मत्स्य मंत्री के पीआरओ राजीव यादव ने शिकायत की। इसके बाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश, हीरालाल, नीरज चौधरी ने दिल्ली चाट कार्नर पर छापेमारी की और मटर-पनीर आदि के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह के बताया कि दिल्ली चाट कार्नर पर छापेमारी कर नमूने लिए गए हैं। नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्...