चम्पावत, नवम्बर 11 -- देश की राजधानी दिल्ली में हुए धमाके बाद चम्पावत पुलिस अलर्ट मोड पर है। टनकपुर और बनबसा में नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटल, ढाबों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी की जा रही है। दिल्ली में मंगलवार देर सायं हुए धमाके के बाद से ही जिले की पुलिस हरकत में आ गई। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर मंगलवार रात से ही जिले में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। टनकपुर और बनबसा सीमा में सख्त चेकिंग की जा रही है। हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा होटल, ढाबों, बस अड्डों, टैक्सी स्टैंडों, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस टीमें लगातार पहुंचकर वाहनों की गहन जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ हर गतिविधि पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। ...