मेरठ, नवम्बर 18 -- मवाना। दिल्ली ग्लोबल स्कूल में किड्स कार्निवल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ स्कूल चेयरपर्सन मानस्वी ने किया जिसने विद्यार्थियों के लिए एक मनोरंजक दिवस की शुरुआत की। बच्चों ने फाइंड द बॉल, पिरामिड मेकिंग, शूटिंग, हिट द पिरामिड, डाइस गेम, लक गेम और रिंग गेम जैसे विभिन्न रोचक खेलों में भाग लिया। उन्होंने तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों और ताज़ा पेय पदार्थों का भी आनंद लिया। लक्की ड्रॉ कूपन द्वारा दिए गए पुरस्कार किड्स कार्निवल की विशेष आकर्षण रही। चेयरमैन डॉ. करुणेश भारद्वाज ने शिक्षकों के सार्थक प्रयासों की सराहना की। प्राचार्य पूर्णेंदु झा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। संचालन उप प्राचार्या उषा शर्मा, उपासना, प्राची रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...