मेरठ, नवम्बर 20 -- मवाना। दिल्ली ग्लोबल स्कूल के एनसीसी 73 यूनिट के कैडेट तनिष कुमार ने हाल ही में आयोजित पैरासेलिंग गतिविधि में सफलतापूर्वक भाग लेकर विद्यालय तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर का गौरव बढ़ाया है। यह साहसिक गतिविधि युवाओं में आत्मविश्वास, शारीरिक दक्षता तथा साहसिक क्षमताओं का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। यह गतिविधि 17 नवम्बर को मेरठ कैंट स्थित आर्मी फार्म हाउस में हुई थी। गतिविधि के दौरान कैडेट तनिष कुमार ने अनुशासन, धैर्य और संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए एनसीसी के मूल्यों को आत्मसात किया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. करुणेश भारद्वाज, प्रधानाचार्य पूर्णेंदु झा तथा एनसीसी इंचार्ज शिखा ने कैडेट तनिष कुमार की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...