लखनऊ, फरवरी 27 -- योलो ट्रैवेल्स के बस कंडक्टर पर अवध चौराहे के पास दबंगों ने चाकू से हमला बोल दिया। तीन बाइकों पर आए 9 युवकों ने मारपीट कर उसका मोबाइल लूट लिया। बस कंडक्टर पर आरोप है कि वह कश्मीरी गेट से सवार होने वाले किसी शहजाद नामक युवक का इंतजार किए बगैर बस लेकर लखनऊ चला आया। पुलिस ने बस कंडक्टर रवींद्र पाल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सवारी को दिल्ली में छोड़ने पर हुआ विवाद योलो ट्रैवेल्स के बस कंडक्टर रविंद्र पाल सिंह के मुताबिक 25 फरवरी को रात करीब 11:20 बजे दिल्ली कश्मीरी गेट से बस लखनऊ के लिए रवाना हुई। बस में शहजाद खान ने भी टिकट बुक कराया था। अक्षरधाम के पास से उसे बस में चढ़ना था। बस स्टॉप पर पहुंचे तो उसका कुछ पता नहीं चला। आधे घंटे तक बस यहां खड़ी रही। इसके बाद भी शहजाद नहीं आया। उसका फ...