नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली गेम्स के तहत रविवार को कोर्फबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें लीग आधार पर कुल 12 मैच खेले गए। जिसमें से डीडीयू कालेज, मध्य दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी दिल्ली ने उत्कृ्ष्ट प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कोर्फबॉल दिल्ली के महासचिव रवि राज ने बताया कि सोमवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद विजेता टीमों को ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...