नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह काहलों ने पाकिस्तान की तरफ से पुंछ में गुरुद्वारा साहिब और सिख समुदाय पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे पाकिस्तानी सेना की कायराना हरकत करार दिया और कहा कि यह हमला न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह साफ करता है कि पाकिस्तान में भारतीय सेना का सामना करने की हिम्मत नहीं है। नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस हमले में गुरुद्वारा साहिब को निशाना बनाया गया, जिसमें चार सिख भाई शहीद हो गए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और वादा किया कि कमेटी हर संभव सहायता प्रदान करेगी। कालका ने भारत सरकार से अपील की कि वह कमेटी को जो भी जिम्मेदारी स...