नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- दिल्ली और गुड़गांव को जोड़ने वाली मेहरौली-गुड़गांव रोड (NH-148A) अब जल्द ही नया रूप लेने वाली है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस 7.5 किलोमीटर लंबे रास्ते को नेशनल हाईवे के मानकों पर लाने का जिम्मा उठाया है। साउथ दिल्ली के अंधेरिया मोड़ से लेकर गुड़गांव बॉर्डर तक के इस हिस्से को चमकाने के लिए करीब 19.18 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि खर्च की जाएगी। तो चलिए, जानते हैं कि इस सड़क के लिए क्या-क्या खास होने वाला है।क्या-क्या होगा खास? NHAI इस रास्ते को न सिर्फ बेहतर बनाएगी, बल्कि इसे एकदम आधुनिक और सुरक्षित भी बनाएगी। सड़क की मरम्मत, ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, सफाई और स्ट्रीट इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के साथ-साथ एक साल की मेंटेनेंस भी प्लान में शामिल है। इतना ही नहीं, रोड को और सुरक्षित बनाने के लिए 2.5 ...