नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली और गुरुग्राम की ट्रैफिक जाम वाली सड़कों को अलविदा कहने का सपना अब हकीकत की दहलीज पर खड़ा है। दिल्ली-गुरुग्राम-शाहजहांपुर-बहरोड़ (Delhi-SNB) RRTS प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को NCRTC ने एक अहम प्री-बिड मीटिंग आयोजित की, जिसमें 30 से ज्यादा दिग्गज ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। ये मीटिंग उस जनरल कंसल्टेंट को चुनने के लिए थी, जो इस 105 किलोमीटर लंबी सुपरफास्ट लाइन को समय और बजट की सख्त लकीरों में बांधकर पूरा करेगा। टेंडर तो 10 अक्टूबर को ही जारी किया गया था, अब 11 नवंबर से बोली लगने की होड़ शुरू हो जाएगी और 18 नवंबर तक सब कुछ फाइनल हो जाएगा। NCRTC का साफ कहना है कि इस कंसल्टेंट का काम होगा कि 35,000 करोड़ की ये मेगा परियोजना बिना देरी और फिजूलखर्ची के पूरी हो। फिलहाल प्री-कंस्ट्रक्शन का काम जोर-शोर से चल...