नई दिल्ली, जुलाई 20 -- दिल्ली-गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों को एनएच-48 और एमजी रोड पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से जल्द मुक्ति मिल सकती है। अधिकारियों ने बताया कि ग्यारह मूर्ति या तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होने वाले एक नए लिंक रोड पर चर्चा चल रही है। अभी दिल्ली से गुरुग्राम या गुरुग्राम से गुरुग्राम जाने में एक घंटे से ज्यादा समय लगता है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रस्तावित लिंक रोड के बनने के बाद यात्री 30 किलोमीटर का सफर घटकर 25-30 मिनट रह जाएगा। यह प्रोजेक्ट लुटियंस एरिया और सैंट्रल दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने के दो प्रस्तावों का हिस्सा है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि दूसरा प्रस्ताव एक एलिवेटेड कॉरिडोर या सुरंग बनाने का है, जो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टर्मिनेश...