हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 27 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना के हाईप्रोफाइल ठेकेदार रिशु श्री से संबंधित एक मामले में देश के नौ ठिकानों पर छापेमारी की है। धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज इस मामले में अहमदाबाद, सूरत, गुरुग्राम और दिल्ली के ठिकानों को खंगाला। छापे में लगभग 33 लाख नकद, कई डिजिटल उपकरण, डायरियां और दस्तावेज बरामद हुए हैं। ईडी ने इन्हें जब्त कर लिया है। ईडी ने मई 2025 में बिहार की विशेष निगरानी इकाई की ओर से रिशु श्री और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। रिशु श्री ने बिहार सरकार के कई विभागों में ठेकेदार-उप ठेकेदार के रूप में काम किया। आरोप है कि उन्होंने ठेके पाने के लिए अधिकारियों को कमीशन के रूप में बड़ी रकम दी। रिशु श्री का नाम पहली बार आईएएस संजीव हंस पर चल रहे मुकदमों और ईडी की कार्रवाई में सामने आ...