गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। अल्फा मैदान में चल रहे प्रदीप श्रीवास्तव टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल मैच खेला गया। दिल्ली क्रिकेट हब और सोनेट क्लब के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। मैच में दिल्ली क्रिकेट हब ने 132 रन से शानदार जीत हासिल की और टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। टॉस जीतकर सोनेट क्रिकेट क्लब ने गेंदबाजी चुनी। दिल्ली क्रिकेट हब ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 344 रन का स्कोर बनाया। नूर मोहम्मद ने 195 रन की शानदार पारी खेली। स्वर्णिम बंसल ने 49 और पुखराज सिंह ने 47 रन बनाए। दूसरी टीम से शौर्य सिंधु ने तीन, अनिरुद्ध, शौर्य सिंह और रोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट क्लब की टीम 29.4 ओवर में ही 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अनिरुद्ध ने 63, आदित्य अग्रवाल ने 34 और राघव शर्मा ने 29 रन क...