गाज़ियाबाद, सितम्बर 22 -- गाजियाबाद। अल्फा क्रिकेट मैदान में चल रहे प्रदीप श्रीवास्तव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दिल्ली क्रिकेट हब और टीएनएम अकादमी के बीच मैच खेला गया। मैच में दिल्ली क्रिकेट हब ने आठ विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर टीएनएम अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 197 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान अविजीत त्यागी ने 51 और तजिंद्र लुबाना ने 45 रन बनाए। विरोधी टीम से सुभाष यादव ने तीन, अवनीत सिंह और आयुष देव ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली क्रिकेट हब की टीम ने 33 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर मैच जीता। टीम से स्वर्णिम बंसल ने 102 रन की पारी खेली, लक्ष ने 42 और सैयांश वोहरा ने 34 रन बनाए। स्वर्णिम बंसल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...